आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी (Alia Bhatt Mehendi Ceremony) का आयोजन हुआ. जिसमें दोनों के परिवार के सदस्यों के अलावा दोस्त महफिल में चार चांद लगाने पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो मेहंदी फंक्शन शुरू होते ही करण जौहर काफी इमोशनल हो गए. करण जौहर ही वो शख्स हैं जिन्होंने आलिया भट्ट को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. इसके बाद से हर एक मोड़ पर करण उन्हें मेंटर करते आए हैं. ऐसे में आलिया भट्ट के हाथों में सबसे पहले करण जौहर ने ही शगुन की मेहंदी लगाई. बॉलीवुड लाइफ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आलिया को मेहंदी लगाते ही करण जौहर की आंखें भर आईं.
ये भी देखें: Ranbir-Alia Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आज, कृष्णा राज बंगले से निकलेगी बारात
वहीं रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी मेहंदी फंक्शन के दौरान थोड़ी भावुक हो गईं. वो दिवंगत ऋषि कपूर की कुछ पुरानी यादों को ताजा करती हुईं नजर आईं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान नीतू को अपनी मेहंदी सेरेमनी की याद आ गई और उन्होंने सभी के साथ बीते लम्हों को भी शेयर किया.