कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर (Junior NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) शिरकत करने वाले हैं. हाल ही में शो का एक बीटीएस सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा 'नाचो नाचो' गाने पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) संग डांस करते नजर आ रहे हैं. बीटीएस क्लिप से साफ होता है कि आरआरआर की टीम ने शो पर खूब मस्ती की है.
'द कपिल शर्मा शो' के इस वीकेंड एपिसोड में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आएंगे. जो शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को प्रमोट करते नजर आएंगे. 'जर्सी' तेलुगु फिल्म का हिदी रीमेक है, जो 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan पहुंची उज्जैन नगरी, शेयर की महाकाल के दर्शन की तस्वीरें
वहीं, फिल्म RRR की बात करें तो ये 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. मूवी का प्रमोशन जोरो-शोरों पर चल रहा है. इसकी रिलीज को लेकर फैंस में भी बज बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया.