Alia Bhatt Pregnant : बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. सोशल मीडिया पर आलिया ने पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी की वो मां बनने वाली हैं. आलिया ने रणबीर के साथ हॉस्पिटल की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारा बच्चा, जल्द ही आ रहा है.
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनको बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स और परिवार के लोग भी कपल को बधाइयां दे रहे हैं. रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल (Alia bhat marraige date) को शादी के बंधन में बंधे थे.
हाल ही में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, रणबीर कपूर ने कहा था कि साल 2022 उनके लिए यादगार साबित हो रहा है क्योंकि उन्होंने आलिया भट्ट से शादी की है और उनकी दो बैक-टू-बैक रिलीज़ हो रही हैं.
जल्द ही आलिया और रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : DID Li'l Masters: शो के 5वें सीजन की ट्रॉफी Nobojit Narzary की अपने नाम, प्राइज मनी से करेंगे ये काम