आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बाद अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में दोनों को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया. आलिया-रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का शूट खत्म करके लौट रहे थे और दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग की हुई थी.
रणबीर ने ब्लैक टी-शर्ट और लोअर पहना हुआ था. तो वहीं आलिया ने ब्लैक शर्ट के साथ जैगिन्स कैरी की हुई थी. दोनों स्टार्स कैजुअल लुक में अच्छे दिख रहे थे. दोनों स्टार्स की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद आलिया और रणवीर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.
ये भी देखें: Eid-ul-Fitr पर Salman Khan और Shah Rukh Khan घर के बाहर जमा हुए फैंस को दी मुबारकबाद
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा, रणबीर के पास 'शमशेरा', एनिमल और एक लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म पाइपलाइन में है.
आलिया की बात करे तो वो करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ होंगी.