सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने-अपने घरों के बाहर खड़े अपने फैंस को ईद की बधाई दी. अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रेह थे दोनों के फैन्स बड़ी तादाद में उनके घरों के बाहर जमा हो गए थे.
शाहरुख खान ने अपने घर 'मन्नत' की बालकनी पर खड़े होकर अपने फैन्स को हाथ हिलाया. उनके सिग्नेचर पोज देने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे. इस बीच सलमान खान ने भी अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी.
शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की है.
ये भी देखें :Salman Khan की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, शहनाज ने खींचा सबका ध्यान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान 'टाइगर 3' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आएंगे. इस बीच शाहरुख सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. वह नयनतारा के साथ एटली की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे.