आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को काफी पसंद आई है. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि फिल्म ने गौरी का दिल जीत लिया है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया, कि इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर गौरी खान को ये फिल्म पसंद आई है. उन्होने कहा, मेरे लिए ये किसी बड़ी जीत से कम नहीं है, क्योंकि गौरी को जल्द ही कोई चीज पसंद नहीं आती है और जब उन्हें फिल्म पसंद आई है तो इससे मुझे काफी राहत महसूस हुई.
इस फिल्म में शेफाली और आलिया मां बेटी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी मां बेटी के ऊपर है.
एक्ट्रेस पहली बार प्रोड्यूसर के तौर पर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. इस फिल्म का निर्माण आलिया ने अपने बैनर इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है.
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kriti Sanon Bday: बर्थडे गर्ल को कार्तिक ने कहा- 'तुम्हारा शहजादा', अनुष्का-वरुण समेत स्टार्स ने किया विश