बॉलीवुड की परम सुंदरी यानी कृति सेनन (Kriti Sanon) बुधवार को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस समेत कई फिल्म सितारों ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी हैं.
इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan ) ने इंस्टाग्राम पर कृति सेनन के लिए एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कार्तिक बर्थडे गर्ल को केक खिलाते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है - 'डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया मेरे लिए. परम सुंदरी को बर्थडे की ढेरों बधाइयां उसके शहजादे की ओर से'. सोशल मीडिया पर इनकी यह क्यूट तस्वीर काफी पसंद की जा रही है.
कृति और कार्तिक जल्द ही फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) में साथ नजर आएंगे. तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की आधिकारिक रीमेक 'शहजादा' 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी. इससे पहले, कृति सनेन और कार्तिक आर्यन ने 2019 की फिल्म 'लुका छुपी' में एक साथ काम किया था.
कार्तिक के अलावा कृति के 'दिलवाले' में को-एक्टर वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और लिखा कि वह उन्हें खुश, मुस्कुराते, प्यार भरे जीवन और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए देखना चाहते हैं.
वहीं साउथ सुपर स्टार प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और उनको जन्मदिन की बधाई दी. सालार एक्टर ने फोटो-शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक, आप जिस तरह से मुस्कुराते हैं, ऐसी ही मुस्कुराती रहें!' ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति साथ नजर आने वाले हैं.
फिल्म मेकर फराह खान, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और वाणी कपूर ने भी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. जिसमें 'भेड़िया', 'गणपथ' और 'आदिपुरुष' शामिल हैं.
ये भी देखें : Do Baaraa Trailer Out: फ्यूचर और प्रजेंट के बीच फंसी नजर आईं तापसी, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक