आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) धमाल मचा रही है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी गंगूबाई को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. अब ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
ये भी देखें:Bahubali 3 के लिए S.S Rajamouli से फिर हाथ मिलाने वाले हैं Prabhas, एक इंटरव्यू में किया खुलासा
ये जानकारी खुद भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि गंगूबाई काठियावाड़ी ने दुनियाभर में 108.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इतना प्यार देने के लिए थैंक यू.
फिल्म को दुनियाभर में बहुत पसंद किया जा रहा है. आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से ऑडियन्स का दिल जीत लिया है. आलिया की फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की थी. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की बात करें तो ये हुसैन जैदी की फिल्म माफिया क्वीन ऑफ मुंबई पर आधारित है. ये फिल्म गंगूबाई की रियल लाइफ पर बेस्ड है.