बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 14 अप्रैल को मुंबई में शादी कर ली है. दोनों की शादी का बज पिछले कई महीनों से था, ऐसे में जब तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई इन्हें देखने के लिए एक्साइटेड नजर आया. नतीजा ये हुआ कि महज चंद मिनटों में ही इनकी तस्वीरों को लाखों में लाइक्स मिले. महज 12 घंटों में ये लाइक्स बढ़कर 95 लाख के पार पहुंच गए. दिसम्बर में शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कैटरीना (Katrina)की तस्वीरें अब तक की सबसे ज्यादा लाइक की गई सेलेब्स की वेडिंग फोटोज हैं. विक्की-कैटरीना को करीब 1 करोड़ 27 लाख लाइक्स मिले. लेकिन अब लगता है कि ये रिकॉर्ड भी टूटने वाला है क्योंकि जिस तरह से आलिया-रणबीर की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये कपल सोशल मीडिया पर सुपरहिट है.
ये भी देखें:Karan Johar ने शेयर की Alia Bhatt फोटो, Ranbir Kapoor को बताया दामाद
दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer)की जोड़ी को भी फैंस खूब चाहते हैं. इनकी वेडिंग फोटोज को करीब 65 लाख लाइक्स मिले. तो वहीं प्रियंका-निक (Priyanka-Nick)ने इंस्टा पर करीब 54 लाख लाइक्स बटोरे. अनुष्का-विराट (Anushka-Virat) ने करीब 34 लाख लाइक्स हासिल किए. फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)और रोहनप्रीत (Rohanpreet)की जोड़ी की वेडिंग पिक्स को इंस्टा पर 39 लाख लाइक्स मिले.