साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) के चलते सुर्खियों में हैं. अब इस बीच अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. अल्लू अर्जुन ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले साउथ स्टार बन गए है.
पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन के ट्विटर पर 6.5 मिलियन यानी 65 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने सुपरस्टाररजनीकांत (Rajinikanth) को भी पीछे छोड़ दिया है. रजनीकांत के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और चिरंजीवी के 1.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं.
ये भी देखें : Gangubai Kathiawadi: फिल्म से Ajay Devgn का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी मूवी
वहीं, इंस्टाग्राम पर एक्टर के 16.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यहां भी वो अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को छोड़ किसी को फॉलो नहीं करते हैं.
अल्लू अर्जुन के फेसबुक पर 21 मिलियन यूजर्स फॉलोअर्स हैं. वह फेसबुक पर 20 लोगों को फॉलो करते हैं
कोरोना काल में रिलीज हुई इनकी मूवी 'पुष्पा' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. वहीं साउथ में 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है. 'पुष्पा' ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है. वहीं, 'पुष्पा: द राइस' के पार्ट 2 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग मार्च में शुरू की जाएगी. फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.