संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) से अजय देवगन (Ajay Devgn first look) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है. फिल्म में अजय करीम लाला ( Karim Lala) के किरदार में नजर आएंगे, करीम लाला गंगूबाई के राखी भाई और गुजरे जमाने के डॉन थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अजय देवगन का सिर्फ 20 मिनट का रोल है, लेकिन यह फिल्म की कहानी में अहम रोल प्ले करेगा.
हाल ही में आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें आलिया सफेद साड़ी में नजर आ रहीं थीं. इसके साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी गई. गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने बेच दिया अपना दिल्ली बंगला, इतने करोड़ में हुई डील
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मशहूर लेखक और पत्रकार एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है. यह गंगूबाई कोठेवाली की असल कहानी है. मुंबई अंडरवर्ल्ड की दुनिया में गंगूबाई ऐसा नाम रहा है, जिसके कोठे पर बिना उसकी मर्जी के बड़े-बड़े गैंगस्टर भी कदम नहीं रखते थे.