साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म 'पुष्पा' से हिंदी दर्शकों को भी अपना फैन बना लिया है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इसके बाद सोमवार को वो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali )के ऑफिस में दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें अल्लू अर्जुन अपनी कार से उतरकर भंसाली के ऑफिस जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या वो संजय लीला भंसाली के किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं?
ये भी देखें:Shah Rukh Khan ला रहे हैं खुद का OTT प्लेटफॉर्म, Salman Khan ने अपने अंदाज़ में दी बधाई
साउथ में तो अल्लू अर्जुन की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ही, लेकिन ‘पुष्पा’ के बाद अब नॉर्थ इंडिया यानी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी उनके फैंस में इजाफा हुआ है. ऐसे में अल्लू अर्जुन बॉलीवुड के कई एक्टर्स के लिए बड़ा खतरा हैं. अगर अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली, तो अपनी एक्टिंग और स्टाइल के जलवे से बॉलीवुड के कई एक्टर्स को पछाड़ सकते हैं.