शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी है. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है- 'SRK+ कमिंग सून' पोस्टर के साथ शाहरुख ने लिखा- कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में.' इससे पहले कि शाहरुख अपने इस सरप्राइज का खुलासा करते, सलमान खान ने उन्हें बधाई देते हुए शाहरुख के नए ओटीटी चैनल का राज खोल दिया. सलमान खान ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा- 'आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. Congrats अपने नए OTT ऐप SRK+ के लिए.'
ये भी देखें:Runway 34 Teaser: फिल्म 'रनवे 34' का टीजर आउट, फिर से एक अलग अवतार में नजर आए Ajay Devgn
शाहरुख के इस प्लेटफॉर्म में भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ओटीटी कंटेंट दिखाया जाएगा. जाहिर है शाहरुख के इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलेगी. शाहरुख सिनेमाघरों के लिए फिल्मों बनाने के साथ-साथ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्में बनाएंगे.