बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन के बाद इमोशनल पोस्ट लिखा है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बप्पी दा को याद किया.
उन्होंने लिखा, बप्पी के निधन से सदमे में और हैरान हूं. असाधरण प्रतिभा के धनी म्यूजिक डायरेक्टर नहीं रहे. इतनी जल्दी-जल्दी लोगों के गुजरने की दुखद घटनाओं से सहमा हूं. मेरी फिल्मों में उनके दिए गाने हमेशा याद किए जाएंगे. इन गानों को आज की जनरेशन भी मजे के साथ सुनती, गुनगुनाती औऱ गाती है.
ये भी देखें: Bappi Lahiri Net worth: करोड़ों की दौलत छोड़ गए हैं बप्पी लहरी, जानें कौन होगा वारिस?
बिग-बी ने बताया कि बप्पी को सक्सेस का जबरदस्त सेंस था. उन्होंने उनके साथ अपनी एक बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वें दोनों मुंबई लौट रहे थे और लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर थे. इस दौरान बप्पी दा ने कहा कि 'आपकी ये फिल्म बहुत सफलता पाएगी और मैंने जो गाने दिए हैं इन्हें सालों तक याद किया जाएगा', वो सही थे. उनके घर, रिहर्सल्स और बहुत अच्छे अनुभव भी सीख देने वाले हैं. धीरे-धीरे सभी छोड़कर चले जाते हैं.