स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) के जान के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सिंगर को अपने-अपने तरीके से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रह हैं.
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के साथ अपना एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ लता मंगेशकर की खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडिय को अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो एक बॉलीवुड इवेंट का है, जिसमें तमाम सितारे दिखाई दे रहे हैं.
वो कहते हैं कि ‘मैं कैसे उस शख्सियत का परिचय दूं, जिसका नाम खुद में ही एक परिचय है. मैं कैसे परिचय करूं उस व्यक्ति का, जिसकी आवाज देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की आवाज है. मैं कैसे परिचय दूं उनका, जो सूर-ताल-संगीत सब उन्हीं के नाम से शुरू होता है और उन्हीं के नाम पर खत्म हो जाता है. इस अमूल्य रत्न का मूल्य कैसे किया जाए.’
ये भी देखें : Mahabharat में Bheem का किरदार निभाने वाले Praveen Kumar का निधन, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वह हमें छोड़ गईं. लाखों शताब्दियों की वह आवाज हमें छोड़ गईं. अब वह स्वर्ग में गाती होंगी.’ अमिताभ के इस वीडियो पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को कुछ ही घंटो में एक मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.