बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने मंगलवार रात कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से थी. अमिताभ ने अपने नये ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.
79 वर्षीय महानायक ने लिखा, 'उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे अपनी चिंताएं, प्रार्थनाएं और प्यार भेजा है और मेरे ठीक होने के लिए हृदय से दुआएं की. मैं अपने हाथ जोड़कर उनके प्यार को स्वीकार करता हूं. आपकी उदारता हमेशा मेरे भीतर बनी रहेगी और आपका समर्पित देखभाल, कभी न खत्म होने वाली प्रेम की नदी है.
बिग बी साल 2020 में भी कोविड पॉजिटिव हुए थे. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "हां तमाम सावधानियों और रोकथाम के साथ दो वैक्सीन और बूस्टर डोज लेने के बाद भी कोविड ने जीत हासिल की और विजयी हुआ. ब्लॉग के अंत में अमिताभ ने लिखा, 'शुभ रात्रि और आने वाले सुखद सुबह की कामना'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कोविड पॉजिटिव होने से पहले अमिताभ टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की शूटिंग कर रहे थे. इसके साथ ही एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा महानायक, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ विकास बहल की फिल्म 'अलविदा' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: 'The Kapil Sharma Show' 10 सितंबर से होगा प्रसारित, कपिल ने टीम के साथ ऐसे किया ऐलान