The kapil sharma show release date : कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो जल्द ही फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं.
सालों से चंदू चायवाला बनकर चंदन प्रभाकर दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं. लेकिन इस प्रोमो वीडियो में वह एकदम साउथ अवतार में नजर आ रहे हैं. शो इस बार ग्लैमर का तड़का लगाने सृष्टि रोड़े भी नजर आएंगी. प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह भी कपिल के कान खींचती नजर आ रही हैं.
इस बार गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की और सिद्धार्थ सागर जैसे कलाकार भी शो से जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) शो का हिस्सा नहीं होंगे.
प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा एक हॉस्पिटल में होते हैं और फिर उन्हें अचानक होश आता है. वो सबको पहचान लेते हैं लेकिन उनकी बीवी का रोल निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती को नहीं पहचान पाते और तभी एंट्री होती है खूबसूरत एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की.
जिसके पास जाकर कपिल फ्लर्ट करने लग जाते हैं. इस प्रोमो से तो यह साफ है कि इस बार सृष्टि रोड़े भी अपने हुनर का जादू 'कपिल शर्मा शो' में दिखाने वाली है.
प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि कपिल शर्मा का शो 10 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.
ये भी देखें : Raju Srivastava Health Update : कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश, धीरे-धीरे तबीयत में हो रहा है सुधार