बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. शो में अक्सर अमिताभ अलग अलग किस्से बताते हैं. हाल ही में महानायक ने इस राज़ से भी पर्दा उठाया कि उनके बंगले का नाम 'प्रतीक्षा' क्यों है और वो किसने रखा था. अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनके पिता और महान लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन ने उनके घर का नाम 'प्रतीक्षा' रखा था.
दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के नए एपिसोड में अमिताभ एक प्रतियोगी का परिचय करा रहे थे, जिनकी बहन नाम प्रतीक्षा था. इसके बाद एक्टर ने कहा कि 'प्रतीक्षा एक बहुत ही खूबसूरत नाम है.',
आगे अमिताभ बच्चन कहते है कि 'लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं रखा था, बल्कि मेरे पिता ने इसे रखा था. मैंने अपने पिता से सवाल किया था कि आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा? तब उन्होंने बताया था कि उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है- स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी के लिए प्रतीक्षा'.
बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा, जुहू में मौजूद है. पहले एक्टर अपने माता-पिता के साथ इसी बंगले में रहते थे, हालांकि पैरेंट्स के गुजरने के बाद अमिताभ दूसरे बंगले जलसा में शिफ्ट हो गए. हालांकि प्रतीक्षा अमिताभ के दिल के बेहद करीब है और अक्सर वो वहां वक्त बिताने जाते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन को हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था. वहीं एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुडबाय' में नजर आएंगे. विकास बहल फिल्म के निर्देशक और राइटर हैं. फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के अलावा सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने 'Emergency' की शूटिंग सेट से तस्वीर और एक नोट शेयर किया- 'खुद को कहां खो दिया...'