एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी'(Emergency) को लेकर काफी चर्चाओं में है. 14 जुलाई को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो काफी हिट साबित हुआ है और अब दर्शकों को काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कंगना ने एक नोट भी शेयर किया है.
कंगना ने नोट में लिखा कि 'आज ब्रेक डे है. मैं इसे ब्रेक नहीं कहती, मैं इसे पॉज डे कहती हूं. इतने ब्लैंक बीट पर आप सोचते हैं कि आपने खुद को कहां खो दिया, आप किरदार में घुल जाते हैं और पाते हैं कि आप में कुछ भी नहीं बचा है. आप एक अजनबी की तरह अपनी खुद की तस्वीरें देखते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आप कभी भी वही होंगे. सच तो यह है कि आप कभी भी एक ही व्यक्ति होने के लिए वापस नहीं जा सकते हैं, एक बार एक किरदार आपके साथ हो गया तो यह आत्मा पर एक निशान की तरह रहता है, जैसे रात का अँधेरा, चाँद की चमक, एक एहसास की तरह जो आप खुद नहीं कर सकते, जैसे लाखों चमकते सूरज, पहाड़ों की चक्करदार ऊँचाइयों और समुद्र की घुटन भरी गहराइयों की तरह.. एक चरित्र आपकी परवाह किए बिना रहेगा.' और अंत में कंगना ने हैचटैग 'इमरजेंसी' लिखा.
बता दें कि फिल्म के किरदार को एक-एक कर पोस्टर के जरिए रिवील किया गया है, जिसमें कंगना रनौत को दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार में, अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण के किरदार में, विशाक नायर को दिवंगत संजय गांधी के किरदार में, मिलिंद सोमन को सैम मानकेशॉ के किरदार में, श्रेयस तलपड़े को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाया गया है. फिल्म 1975 में तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई 'इमरजेंसी' पर आधारित है. फिल्म को मेकर्स द्वारा साल 2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है.
ये भी देखें: Chunky Panday ने शेयर की बेटी Ananya Panday और Ayushmann Khurrana स्टारर 'Dream Girl 2' का टीजर