हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा था. अब खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना दिल्ली वाला 42 साल पुराना बंगला बेच दिया है. दक्षिण दिल्ली गुलमोहर पार्क स्थित उनके इस बंगले में बिग की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन रहते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रॉपर्टी को नेजोन समूह की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर ने खरीदा है.
इस बंगले का सौदा करीब 23 करोड़ रुपए में हुआ है. बताया जा रहा है कि बिग बी की ये संपत्ति खरीदने वाले अवनी बदर बच्चन परिवार को 35 सालों से जानते हैं. ये बंगला बिग बी की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 418.05 वर्ग मीटर की इस प्रॉपर्टी के लिए रजिस्ट्री 7 दिसंबर को पूरी हो गई थी.
ये भी देखें : Atharva First Look: सुपर हीरो के अवतार में MS Dhoni, ग्राफिक नावेल अथर्व का फर्स्ट लुक हुआ जारी
बिग बी अपने परिवार के साथ मुंबई में जलसा बंगले में रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की फिल्म झुंड 4 मार्च को रिलीज हो रही है. जल्द ही वो अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा गुडबाय, द इंटर्न, ऊंचाई जैसे कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है.