Abhishek Bachchan film Dasvi Trailer: बॉलीवुड एकटर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म दसवीं (Dasvi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि एक बार फिर से अभिषेक ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं.
ये भी देखें:Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने बर्थ-डे के मौके पर किए मां वैष्णों देवी के दर्शन, शेयर की फोटोज
ट्रेलर में अभिषेक अशिक्षित नेता गंगा राम चौधरी के लुक में बेहद शानदार लग रहे हैं. टीचर भर्ती घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी का हरियाणवी टोन गजब का है.
वहीं सख्त आईपीएस ऑफिसर बनीं यामी गौतम (Yami Gautam) भी कमाल की एक्टिंग कर रही हैं. बिमला देवी के कैरेक्टर में एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) का किरदार भी दिलचस्प है.
'दसवीं' 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा (Tushar Jalota) ने किया हैं. इस फिल्म से तुषार जलोटा बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं.