एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या और ईशान ने तीन साल डेटिंग के बाद ब्रेकअप (Ananya Panday and Ishaan Khatter break up) कर लिया है. दोनों की मुलाकात फिल्म 'खाली पीली' के सेट पर हुई थी. बीते कुछ समय से यह कपल अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर काफी वोकल था.
रिपोर्ट की मानें तो 'खाली पीली के सेट से उनकी बॉन्डिंग गहरी हुई और उन्होंने अपने नए सफर की शुरुआत की. हालांकि, तीन साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. दोनों ने आपसी राय से ये फैसला किया. कहा जा रहा है कि दोनों ने ब्रेकअप जरूर किया है, लेकिन वो दोस्ती के रिश्ते को कायम रखेंगे. इतना ही नहीं, अगर आगे कभी साथ में फिल्म करने का मौका मिलता है, तब भी दोनों साथ में काम करेंगे.
ये भी देखें : Grammy Awards: अरूज आफ़ताब ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनी
एक महीने पहले ही ईशान खट्टर और अनन्या पांडे को शाहिद कपूर के जन्मदिन पर एकसाथ समय बिताते हुए देखा गया था. बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.