मल्टीस्टारर फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारी स्टारकास्ट मौजूद थी. इस बीच अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने मीडिया के सामने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए.
ये भी देखें:Deepika Padukone की 'Gehraiyaan' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब हो रही है फिल्म रिलीज
जब करण अनन्या पांडे के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए, तो अनन्या इतनी शॉक्ड हो गई थीं कि वे करण से पूछने लगीं कि क्या मुझे आप फिल्म ऑफर कर रहे हैं या इसके लिए ऑडिशन देना होगा. हालांकि करण ने उन्हें हंसते हुए कहा कि नहीं, तुम्हें इसके लिए शकुन बत्रा के साथ मुलाकात करनी होगी.
फिल्म से जुड़ने पर अनन्या कहती हैं, जब शकुन मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए, तो नरेशन सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि क्या मैं बाथरूम जा सकती हूं, फिर वहां से मैं 25 मिनट तक बाहर नहीं निकली. शकुन को लगने लगा कि कहीं मैं बाथरूम में बेहोश तो नहीं हो गई, लेकिन सच कहूं, तो मैं तब भी शॉक्ड में थी क्या ये मूवी सचमुच में मुझे ऑफर हुई है. क्या मैं इस फिल्म का हिस्सा बन भी सकती हूं.
अनन्या आगे कहती हैं, शकुन बत्रा मेरे ड्रीम डायरेक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में उनके साथ फिल्म में काम करना एक अलग ही अनभव है.