आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को पहले दिन 10.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. वहीं फिल्म ने शनिवार को 14 करोड़ का बिजनेस किया. दर्शकों की भीड़ टिकट खिड़की पर देखी गई. दूसरे दिन की कमाई मिलाकर अब तक आलिया भट्ट की फिल्म 24.5 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म के वीकेंड पर और भी बेहतर कमाई करने के आसार हैं. कलेक्शन के मामले में रविवार को मेकर्स फिल्म से काफी उम्मीद लगा रहे हैं.
ये भी देखें:बेटे को कमबैक कराने के लिए Sunny Deol कर रहे खूब मेहनत, जल्द एक साथ नजर आएगीं तीन जनरेशन्स
फिल्म में आलिया गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ी के किरदार में हैं, जो हीरोइन बनने का सपना देखते हुए मुंबई जाना चाहती है, लेकिन इसका फायदा उठाकर उसका प्रेमी कमाठीपुरा में उसे बेच देता है. कई दिनों तक एक कमरे में भूखे-प्यासे रहने के बाद उसे नया नाम गंगू मिलता है. इसके बाद शुरू होती है गंगू की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनने की कहानी. जो अपने लिए लड़ाई लड़ती है और अपनी पुरानी जिंदगी को अलविदा कहकर एक अलग पहचान बनाती है. इसी लड़ाई ने गंगूबाई को प्यार और सम्मान दिलाया. जिसके सहारे गंगूबाई ने कमाठीपुरा के 4000 औरतों और बच्चों के लिए लड़ाई लड़ी.