बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) बिजनेसमैन गौतम (Gautam) संग शादी के बंधन में बंध गई है. दोनों परिवारों ने शादी की रस्मों को लंदन में पूरा किया है.
कनिका के लुक की बात करें तो वो पिंक ब्राइडल लहंगा पहने हुए नजर आई जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रहीं है. वहीं गौतम ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी और कनिका से मैच करता हुआ हार पहना था.
शादी में दोनो के करीबी दोस्त भी शामिल हुए. शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दोनों काफी शानदार लग रहें है. फैंस दोनो को खूब बधाई दे रहें है.
इससे पहले कनिका की हल्दी और मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी.
कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है इससे पहले सिंगर ने NRI राज चनदोक संग सात फेरे लिए थे. हालांकि कुछ सालों के बाद वो रिश्ता खत्म हो गया. इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं - आयाना, समारा और युवराज.
ये भी देखें : Panchayat Season 2 Twitter Review: 'पंचायत 2' में 'जीतू भैया' ने जीता दिल, फैंस ने बताया 'मास्टरपीस'