Panchayat Season 2 Twitter Review: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक 'पंचायत सीजन 2'
रिलीज होते ही खूब धमाल मचा रही है. फैंस को ये सीरीज इतनी पसंद आ रही है कि वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. सीरीज देखते ही ट्विटर पर शो को लेकर बज क्रिएट हो गया. कोई इसे पहले फर्स्ट पार्ट से बेहतर बताने लगा तो किसी ने स्टोरी लाइन की जमकर तारीफ की.
एक यूजर ने सीरीज को मास्टरपीस बताया तो वहीं कोई इसे आइकॉनिक बता रहा है और कोई इसे इस साल की अब तक की सबसे बेहतर सीरीज कह रहा है.
पंचायत 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी. पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार पंचायत के ऑफिस रहकर अपने एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं. इसके बाद सीरीज गांव की हर दिन वाली छोटी- मोटी समस्याएं और दिनचर्या के साथ ही आगे बढ़ती जाती है.
पंचायत 2 में जितेंद्र के अलावा नीना गुप्ता रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक सानविका भी अहम भूमिका में हैं
इस सीरीज में 30-40 मिनट के कुल 8 एपिसोड्स हैं, और हर एक एपिसोड की अपनी खासियत है. पंचायत 2 के ऑनलाइन लीक होने की वजह से मेकर्स ने फिल्म को 20 मई की जगह आनन फानन में अमेजन पर दो दिन पहले ही यानी 18 मई को रिलीज कर दिया था.
ये भी देखें :Cannes Film Festival 2022 में Hina Khan का सामने आया स्टाइलिश अंदाज, फैंस हुए खुश