संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' (Animal) में अब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री हो गई है. पहले फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और परिणीति चोपड़ा एक साथ नजर आने वाले थे, लेकिन फिर परिणीति फिल्म से बाहर हो गईं. अब खबर आ रही है कि रश्मिका को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है.
मेकर्स रणबीर के साथ किसी नए चेहरे को साइन करना चाहते थे, इसलिए अब रश्मिका को फिल्म का हिस्सा बना लिया गया है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी देखें:Ent Wrap: एसएस राजामौली से नाराज हैं आलिया भट्ट? विल स्मिथ ने मांगी माफी ? देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, जिसके पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना के पास इस वक्त कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनके लिए वह काम कर रही हैं. आखिरी बार वो 'पुष्पा' फिल्म में नजर आई थीं.