बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan)लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. ऐसे में फैंस उनकी कमबैक मूवी 'पठान' (Pathan) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये 'पठान' के सेट से उनकी नई तस्वीर है.
ये भी देखें:Akshay Kumar ने पत्नी के लिए लिखा प्यारा सा नोट, वहीं पिता राजेश खन्ना को याद कर भुावक हुईं ट्विंकल
इस फोटो में शाहरुख खान ब्लैक कलर की टीशर्ट और गॉगल्स में नज़र आ रहे हैं. उनके पीछे वैनिटी वैन खड़ी हुई है, जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि वो अपनी फिल्म 'पठान' के सेट पर हैं.
शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही करने वाले थे, लेकिन बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस की वजह से तकरीबन महीने भर तक वो शूटिंग से दूर रहे. जैसे ही उन्होंने सेट पर वापसी की, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.