हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज और उन्हें चलाने वालों के काम करने के तरीकों की आलोचना की थी. उनकी आलोचना में यश राज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) का नाम भी था. अनुराग ने यशराज फिल्म्स के पतन के लिए आदित्य को जिम्मेदार ठहराया था.
अब 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अनुराग के बयान के खिलाफ, आदित्य चोपड़ा का सपोर्ट किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, 'मुझे आदित्य चोपड़ा पर बहुत गर्व है. यश जी का परिवार मेरे अपने परिवार जैसा है. यश राज फिल्म्स जैसा एम्पायर खड़ा करना कोई आसान काम नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'लोगों के लिए कमेंट्स करना बहुत आसान है. मैं इस पर जजमेंट नहीं देना चाहता कि उन्होंने (अनुराग ने) क्या कहा. वो इंसानी बर्ताव पर कोई अल्टीमेटअथॉरिटी नहीं हैं.'
इससे पहले अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि अब उन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा में काम नहीं मिलता. करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला उन्हें फिल्में ऑफर नहीं करते, जबकि एक समय पर वह सभी के चहेते थे.
ये भी देखें : Kamal R Khan को गिरफ्तारी के कुछ घंटो बाद ले जाया गया अस्पताल, सीने में दर्द की बताई दिक्कत