Kamal R Khan taken to hospital over chest pain complaints: एक्टर और सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) को गरिफ्तारी के कुछ घंटों के बाद अस्पताल ले जाया गया, मंगलवार शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक्टर को मंबई के शताब्दी अस्पताल में ले जाया गया. केआरके को मलाड़ पुलिस ने सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया.
केआर के जैसे ही दुबई से मुंबई वापस आए तो मुंबई एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें साल 2020 में किए गए उनके विवादित ट्वीट्स की वजह से गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
केआरके के वकील सैद खान ने बताया कि उन्हें अक्षय कुमार और उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के खिलाफ किए गए ट्वीट्स की वजह से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ऑफिसर ने बताया कि केआरके के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.
पुलिस ने केआरके को भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 294, 500, 501, 505, 67/98 के तहत गिरफ्तार किया. वहीं केआरके ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर पर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. इस वजह से भी उनके खिलाफ एक्शन लिया गया.
ये भी देखें : Kamal Rashid Khan Arrested: कमाल आर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?