Anupam Kher on Bollywood vs South films: बॉलीवुड एक्टर अनुपमखेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी. अब उनकी हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म 'कार्तिकेय 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर रही है.
इस बीच एक्टर इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि क्यों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं जबकि उसी दौरान रिलीज हुई साउथ फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि साउथ वाले फिल्मों के कंटेंट को प्राथमिकता देते हैं जबकि बॉलीवुड वाले स्टार्स को.
ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं दोनों के बीच अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा प्रासंगिक है क्योंकि वह हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वे कहानियां सुना रहे हैं, यहां हम सितारे बेच रहे हैं.'
अनुपम खेर ने आगे कहा- फिल्में दर्शकों के लिए बनाई जाती हैं और जिस पल हमारा ध्यान इस बात से हटता है मानो हम नीचे गिर रहे है. आप कंज्यूमर के लिए चीजें बनाते हैं. समस्या तब शुरू होती है जब आप कंज्यूमर को यह कहते हैं हम एक बेहतरीन फिल्म बनाकर आप पर एहसान कर रहे हैं. सामूहिक प्रयास से बहुत कुछ हासिल होता और मैंने तेलुगु, तमिल में फिल्में करके सीखा है और मैं एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं.
उन्होंने अपनी फिल्म 'कार्तिकेय 2' की कामयाबी को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था- 'मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों, द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी कार्तिकेय 2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है.'
ये भी देखें : Saif Ali Khan: अपने इन बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें छोटे नवाब, सोशल मीडिया से इसलिए हैं दूर