पटौदी खानदान के छोटे नवाब और बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का न सिर्फ अंदाज अलग है, बल्कि एक्टिंग में भी इनका जवाब ही नहीं है. एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के हसबैंड सैफ के बारें में आपको बताते हैं उनके कुछ मजेदार और विवादित बयान.
लोरी सुनाने का मजेदार किस्सा
बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर सैफ अली खान अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन के समय 'द कपिल शर्मा शो' में आए थे. जिसमें सैफ ने बेटी सारा अली खान को लोरी सुनाने का किस्सा शेयर किया. सैफ ने कहा- मैं एक गाना गाता था. समरटाइम इंग्लिश लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस समय. उसने आंखें खोलकर बोला- अब्बा, प्लीज आप लोरी मत गाओ. सारा की ये बात सुनकर सैफ हंसी नहीं रोक पाए.
बनाए थे फेक एकाउंट्स
अगर आपने गौर किया होगा तो सैफ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. जबकि करीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. कई साल पहले सैफ सोशल मीडिया पर थे और फेक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कुछ साल पहले मैंने एक फेक अकाउंट बनाया और अपना नाम शकुन कोठारी रखा था. सैफ अली खान की एक फिल्म में उनका ये नाम था. बाद में हटा दिया क्योकि उनको ट्रोलिंग बिल्कुल भी सहन नहीं होती है. यही कारण है कि वे सोशल मीडिया से दूर है.
मां के कमेंट पर सैफ का मजेदार रिएक्शन
साल 2012 में फर्स्टपोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में जब सैफ अली खान से पूछा गया कि 'शर्मिला टैगोर ने कहा था कि आप स्पॉटैनियस चाइल्ड थे.' तो एक्टर ने रिप्लाई दिया कि 'इसका क्या मतलब ? क्या इसका मतलब ये है कि मैं अनायास ही आ गया था'. हंसते हुए आगे बोले कि 'मैं एक गलती था?'
सारा के बॉयफ्रेंड की बात पर लिए मजे
'Koffee With Karan 6' के होस्ट करण जौहर ने जब सैफ से पूछा कि , 'सारा के बॉयफ्रेंड से पिता कौन से 3 सवाल सबसे पहले पूछेंगे. तो सैफ ने कहा, 'पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स'. सैफ के कमेंट में आगे करण जोड़ते हैं, 'पैसों के बारे में पूछा जाना अच्छा रहेगा'. इस बात पर सैफ कहते हैं, 'पैसा है तो मेरी बेटी से शादी कर सकते हो.' इस पर हंसते हुए सैफ से सारा हंस देती हैं.
ये तो थे मजेदार स्टेटमेंट... अब हम आपको बताते हैं सैफ के वो बयान, जिनको लेकर एक्टर विवादों में आ गए थे.
भारी पड़ा था ये बयान
एक्टर सैफ ने जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म 'आदिपुरूष' को लेकर बयान दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में रावण को जस्टिफाई करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया था कि चूंकि लक्षण द्वारा रावण की बहन सुर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है. सैफ अली खान के इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. बाद में एक्टर में माफी मांगी. कहा कि मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं.
तानाजी के लिए दिया था बयान
अनुपम चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, "मैं इस रोल को निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड था, क्योंकि यह एक बहुत अच्छा रोल था. लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, मुझे नहीं लगता कि यह सच में इतिहास है। मुझे हिस्ट्री के बारे में अच्छे से पता है."
ये भी देखें: 'The Kapil Sharma Show' 10 सितंबर से होगा प्रसारित, कपिल ने टीम के साथ ऐसे किया ऐलान