विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में पुष्करनाथ की भूमिका में अनुपम खेर (Anupam Kher) तो वहीं ब्रह्मा दत्त के रूप में मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे.
ये भी देखें:Akshay Kumar के साथ विवाद को लेकर आया Kapil Sharma का बयान, कहा 'वो मेरे बड़े भाई हैं'
ये फिल्म सत्य घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा और संघर्ष की कहानी है, साथ ही लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर आधारित है. फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है. ये फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट को टाल दिया था.