अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लेकर हाल ही में खबरे आ रही थीं कि दोनों के बीच विवाद हो गया है. ऐसा कहा जा रहा था कि कपिल का एक मजाक अक्षय को काफी बुरा लगा था जिस वजह से वो कपिल के शो में अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करेंगे. इन खबरों पर अब कपिल शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. कपिल ने इस मामले पर अपनी बात रखी है.
ये भी देखें:Lata Mangeshkar को अंतिम विदाई देने क्यों नहीं गए Dharmendra, खुद ही बताई वजह!
कपिल ने कहा है-'दोस्तों, मीडिया में मेरे और अक्षय कुमार से रिलेटेड खबरें आ रही थीं. मैंने अभी अक्षय पाजी से बात की और सब सुलझा लिया है. वो बस मिस कम्यूनिकेशन था बाकी सब बढ़िया है. जल्द हम मिलने वाले हैं बच्चन पांडे (Bachchan Panday) एपिसोड के लिए. वो मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी परेशान नहीं हो सकते'.
दरअसल, कुछ समय पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'कपिल शर्मा शो' में आए थे. उस दौरान कपिल ने अक्षय से कहा था कि आपने एक फेमस पर्सनैलिटी से ये सवाल किया था कि क्या उन्हें आम पसंद हैं. कपिल उस वक्त पीएम नरेंद्री मोदी के साथ अक्षय के इंटरव्यू के बारे में बात करते हैं. हालांकि अक्षय उसी वक्त कपिल को चैलेंज करते हैं और कहते हैं कि तू उन फेमस पर्सनैलिटी का नाम बता. तब कपिल इस टॉपिक को ही बदल देते हैं.