साउथ के मशहुर फिल्ममेकर एस एस राजामौली के इन्विटेशन पर बॉलीवुड के सिनियर एक्टर अनुपम खेर हाल ही में उनसे मिलने उनके घर हैदराबाद पहु़ँचे. जिसके बाद एक्टर ने फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है. अनुपम खेर ने राजामौली से उनके घर पर मिलने के दौरान एक ट्रेडिशनल शॉल भेंट की है. इस दौरान राजामौली की पत्नी भी उनके साथ मौजुद रही.
वीडियो में अनुपम, राजामौली को पास बुलाते हैं और उन्हें शॉल पहनाते हैं. इस पर राजामौली हाथ जोड़कर थैंक्यू बोलते हैं. शॉल पहनाते हुए अनुपम बोलते हैं आप मुझे कैसे याद करोगे फिर? इस पर राजामौली की पत्नी कहती हैं आपको कैसे ही कोई भूल सकता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने राजामौली और उनकी पत्नी के लिए एक प्यारा सा थैंक्यु मैसेज भी लिखा. अनुपम ने लिखा कि, 'डियर रमाजी और एस एस राजामौली थैंक्यू आपके प्यार और शानदार लंच के लिए आपके हैदराबाद के घर पर! मुझे आपके घर में आपका इस ट्रेडिशनल शॉल से स्वागत करके काफी मजा आया! मुझे आपकी सादगी और विनम्रता काफी पसंद आई. मैं बहुत ही खुशनसीब हूं. आप दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला!.'
ये भी देखें : Nick Jonas ने Priyanka Chopra संग रोमांटिक तस्वीर की शेयर, एक्टर ने पोस्ट पर लिखा 'लेडी इन रेड'