वीजे, एक्ट्रेस और सिंगर अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का एक पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वो एक छोटी बच्ची संग नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो पर जिस तरह से कैप्शन लिखा, उससे सभी को लगा कि उन्होंने बेटी को गोद लिया है. उनके पोस्ट पर सुष्मिता सेन से लेकर तमाम हस्तियों तक ने बधाई दी.
लेकिन अब उन्होंने साफ किया है कि ऐसा नहीं है! एक्ट्रेस ने भी बताया है कि वो बच्ची किसकी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नई फोटो शेयर की है, जिसमें 'बेबी सहाराअपनी मां और ग्रैंड मदर के साथ नजर आ रही है. फोटो के साथ अनुषा ने लिखा, 'बेबी सहारा की रियल मदर जोहा और ग्रैंडमदर संगीता आंटी हैं. मैं गॉड मदर हूं. मतलब, पूरी जिंदगी में जब भी मेरी दोस्त और सहारा को मेरी जरूरत होगी, मैं मौजूद रहूंगी. इसलिए वो मेरी बेटी की तरह है, लेकिन मेरी बेटी नहीं है.
अनुषा ने बेटी को गोद लेने वाली बात पर रोक लगा दी है. इससे पहले सहारा संग फोटो शेयर करते हुए अनुषा ने कैप्शन में लिखा था कि,' "आखिरकार मेरे पास एक नन्ही मेहमान है, जिसे मैं अपना कह सकती हूं. आप सभी से मैं इनका इंट्रो कराना चाहती हूं. यह मेरे लिए एक एंजेल है. मेरी गॉड बेटी सहारा. मेरी जिंदगी का प्यार. मेरी मॉन्स्टर और गैंगस्टर, जिसे मैं देखूंगी. हमेशा उसे प्रोटेक्ट करके रखूंगी. हमेशा, हमेशा. आई लव यू बेबी गर्ल. तुम्हारी गॉड मम्मी'.
एक दूसरे वीडियो में अनुषी को बच्ची के साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है. जिसमें दोनो बेहद क्यूट लग रहीं है. फैंस अनुषा को खूब बधाई दे रहें है.
ये भी देखें :IIFA 2022 में Neha Kakkar ने दिवंगत सिंगर KK को किया याद, गाया 'प्यार के पल' सॉन्ग
एक्ट्रेस को कई पॉपुलर टीवी शोज को होस्ट करते देखा गया है. इसमें 'लव स्कूल', 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अनुषा दांडेकर 'विरुद्ध',( Viruddh... Family Comes First) 'एंथनी कौन है?' (Anthony Kaun Hai?) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है.