बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को पैरंट्स बनने पर बधाई दी है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा - 'प्रियंका और निक को बधाई...अब रात भर जागने के लिए और नई खुशियों के लिए तैयार रहें...लिटिल वन को ढेर सारा प्यार...' इसके साथ अनुष्का शर्मा ने दो हार्ट इमोजी भी बनाए हैं.
अनुष्का का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार 21 जनवरी को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी थी. दोनों ने लिखा था, 'हमें ये कन्फर्म करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के जरिए बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने बच्चे के जेडर के बारे में नही बताया था.
ये भी देखें : Rubina Dilaik ने माना BB14 के दौरान पति अभिनव से खराब हो गया था रिश्ता, पहले ब्रेकअप के बाद लगा था धक्का
प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने ये कन्फर्म किया था कि निक और प्रियंका ने बेटी का स्वागत किया है. निक और प्रियंका दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.