बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) की विनर और फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पास्ट और मौजूदा रिलेशनशिप को लेकर बात की. रुबीना ने बताया की वोउस वक्त टूट गई थीं जब उनका एक एक्टर के साथ ब्रेकअप हुआ था.
उस ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस को धक्का लगा था और उन्होंने मन बना लिया था कि वो अब किसी को डेट नहीं करेंगी, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में अभिनव आए, दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा 'जब धक्का लगता है तो लगता है कि अब बस अब हो गया अब नहीं चाहिए कुछ और...और उसपर भरोसा कर पाना और भी डरावना था. मैं हिम्मत नहीं जुटा पाती थी बाहर किसी और के साथ डेट पर जाने के लिए. मुझे लगता था अब बस हो गया मुझे नहीं चाहिए ये. इससे बाहर निकलने में मुझे एक साल लग गया था.'
ये भी देखें : Mr. and Mrs. Mahi : जाह्नवी कपूर ने शेयर किया फिल्म से फर्स्ट लुक, दिनेश कार्तिक संग क्रिकेट खेलती दिखीं
इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया कि बिग बॉस 14 के दौरान, उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई और वे तलाक लेने के कगार पर थे. हालांकि बाद में उनमें सुलह हो गई. रुबीना इस साल आने वाली फिल्म 'अर्ध' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.