एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) में बिजी है. एक्ट्रेस काम के बीच से कई बार फुर्सत के पल निकाल कर खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती नजर आती हैं. शनिवार को अनुष्का शर्मा ने एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक प्ले पार्क में मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं.
दरअसल, यूके में काम के बीच अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ पार्क में कुछ खूबसूरत पल बिताए. मस्ती भरे पलों की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- 'प्ले पार्क में मेरा दिन बहुत अच्छा रहा क्योंकि मैं अपनी बेटी को लेकर गई.' हालांकि उन्होंने वामिका की तस्वीर शेयर नहीं की है. उनका ये क्यूट अंदाज देखकर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में झूलन गोस्वामी का किरदार अदा करने के लिए अनुष्का जमकर मेहनत कर रही हैं. वह इस फिल्म से तकरीबन तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद पर्दे पर वापसी करेंगी. इससे पहले अनुष्का को साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था.
ये भी देखें: SIIMA Awards 2022: अल्लू अर्जुन का जलवा कायम, रणवीर, यश और विजय देवरकोंडा ने भी शाम की रोशन