साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: राइजिंग’( Pushpa: The Rise) का जलवा SIIMA अवॉर्ड शो में भी देखने के लिए मिला है. SIIMA में मूवी को तेलुगू बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है. वहीं, अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर (ऑडियंस) चुना गया है. इसके साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को ‘मोस्ट इलिजिबल बेचलर’ के लिए चुना गया है.
अवॉर्ड्स नाइट्स में अल्लू अर्जुन का जलवा दिखा, अल्लू अर्जुन पुष्पा फ्रेंचाइजी ‘पुष्पा: द रूल’ के सीक्वल के लिए कमर कस रहे हैं, वहीं 'केजीएफ' (KGF) एक्टर यश और 'लाइगर'(Liger) एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. एक्टर रणवीर सिंह भी नजए आए. उन्हें मोस्ट पॉपुलर हिंदी एक्टर इन साउथ इंडिया का अवॉर्ड दिया गया. साथ ही रिया चक्रवर्ती भी लंबे वक्त बाद फंक्शन में नजर आई.
दरअसल, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 (SIIMA 2022) का आगाज 10 सितंबर को बेंगलुरु में किया गया. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स बालकृष्ण नंदमुरी को मिला है. इस अवॉर्ड शो के तहत एक्टर्स को क्षेत्रिय भाषाओं (तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़) सिनेमा के लिए अवॉर्ड से नवाजा जाता है.
SIIMA अवार्ड्स का यह 10 वां संस्करण था. दो दिवसीय कार्यक्रम में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री के कई कलाकार और हस्तियां शामिल हुई. कन्नड़ सिनेमा की लिस्ट में बेस्ट एक्टर लीडिंग का अवॉर्ड दिवंगत अभिनेता और कन्नड़ इंडस्ट्री के पावरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को मिला है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म 'युवरत्ना' के लिए मिला है. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग के लिए आशिका रंगानाथ को चुना गया. उन्हें ये अवॉर्ड 'मधगजा' के लिए दिया गया.
ये भी देखें: OTT Play Awards 2022: Kartik Aaryan बने बेस्ट एक्टर, Taapsee और Raveena ने भी मारी बाजी