अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने इंस्टाग्राम पर अपना एक थ्रो-बैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 2020 में लॉकडॉउन के दौरान का है. जिसमें अनुष्का अपने पापा मम्मी के साथ दिखाई देती हैं. वो अपने पेरेंट्स के लिए जैम बना रहीं है.
ये भी देखें:Tiger Shroff और Tara Sutaria की फिल्म Heropanti 2 का नया पोस्टर आया सामने, रिलीज डेट भी अनाउंस
अनुष्का शर्मा कैजुअल लुक में हाथ में टोकरी लिए अपने पेट डॉग के साथ गार्डन में जाती दिख रही हैं. पौधों से फ्रेश टमाटर तोड़ कर एक्ट्रेस अपने किचन में ले जाती हैं. उन्हें अच्छी तरह धोकर उबालती हैं फिर ठंडा होने पर टमाटरों को छील कर बारीक-बारीक काट कर पैन में पकाती हैं. इसमें चीनी, नमक, काली मिर्च के पाउडर के साथ मसाले भी मिलाती हैं.
टमाटर से बने जैम को को अपने पापा-मम्मी के साथ साथ डॉगी को भी खिलाती हैं. टोस्ट के साथ जैम खाकर अनुष्का के मम्मी-पापा काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन से दिख रहा है कि बेटी का पकाया भी पसंद आया. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में अनुष्का ने लिखा ‘लॉकडाउन 2020 का थ्रोबैक वीडियो, जब मैंने ढेर सारे फूड ब्लॉग देखे, फिर तय किया कि जैम मेकिंग वीडियो शूट करती हूं और सोचा कि 2021 तक कोरोना वायरस चला जाएगा’.