टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में टाइगर और तारा का जबरदस्त स्वैग देखा जा सकता है. ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें:Mud Mud Ke Song Out:मिकेले मोरोने और जैकलीन फर्नांडिस का गाना रिलीज, हॉट कैमिस्ट्री ने फैंस के उड़ाए होश!
ये फिल्म टाइगर और कृति सेनन की 2014 में आई ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक सुनने को मिलेगा. अहमद खान फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. जिन्होंने टाइगर की पिछली रिलीज ‘बागी 3’ का भी निर्देशन किया था.
टाइगर श्रॉफ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म के तीन पार्ट बनने वाले हैं ओर इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई. वहीं अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ऐलान भी हो चुका है.