एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' ( Chakda Xpress)को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लंबे वक्त बाद फिल्मों में वापसी करने वाली एक्ट्रेस ने 'चकदा एक्सप्रेस' के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो PCO के आगे खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का शर्मा अपनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करती हुई दिख रही हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मूसलाधार बारिश के बीच एक PCO से कॉल करती दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक कहानी से एक पल जिसे बताया जाना चाहिए!' एक्टर राजकुमार राव, सोनाली बेंद्रे समेत कई सेलेब्स ने इस तस्वीर को लाइक किया है. वहीं, सिंगर नीति मोहन यह तस्वीर देखकर एक्साइटेड हो गई हैं. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकती.'
अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स का एक नया वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें फिल्म के कई बिहाइंड द सीन मोमेंट्स की झलक देखने को मिली थी. पहले टीजर लुक में, अनुष्का को अलग-अलग सिचुएशंस में दिखाया गया था.
ये भी देखें : Preity Zinta ने West Indies में पति Gene Goodenough के साथ की नाव की सैर, शेयर की तस्वीरें