सबसे चुलबुले कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने गणेश उत्सव के दौरान अपने फैंस को खुशखबरी दी है. कपल ने मुंबई (Mumbai)से सटे अलीबाग (Alibaug) में 8 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन अलिबाग के जिराड नाम के इलाके में ली गई है. यहां विराट कोहली एक आलिशान फार्म हाउस तैयार करने वाले हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट छह महीने पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ जमीन पसंद कर के गए थे. फिलहाल क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त दुबई में एशिया कप खेल रहे हैं. इसलिए अभी उनकी गैरमौजूदगी में पॉवर ऑफ अटॉर्नी लेकर उनके भाई विकास कोहली ने 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार में डील डन कर ली है और मंगलवार को 1 करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपए स्टैंप ड्यूटी भरकर जमीन विराट कोहली के नाम करवा ली.
यह पूरा करार समीरा हैबिटेट्स नाम की रियल स्टेट कंपनी के माध्यम से पूरा किया गया.
अलिबाग मुंबई से सटी खूबसूरत जगह है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है. कई फिल्म स्टार, राजनेता, उद्योगपति यहां अपना सेकेंड होम बनाते हैं. विराट कोहली से पहले सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री, अजित अगरकर, रोहित शर्मा भी अलिबाग में जमीन ले चुके हैं.
ये भी देखें: Salman Khan गणपति बप्पा का विसर्जन करने पहुंचे बहन अर्पिता के घर, ढोल-नगाड़ों के साथ दी बप्पा को विदाई