अपने पसंदीदा एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) को इस बार बिल्कुल अलग अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए.ज़ी स्टूडियोज ने अपने हालिया पोस्ट में अपने अगले प्रजेक्ट, 'बर्लिन' (Berlin) का ऐलान किया है. जिसमें पाताल लोक प्रसिद्धि के अभिनेता इश्वाक सिंह (Ishwak Singh ) और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में नज़र आएँगे.
अतुल सभरवाल की लिखी और डायरेक्ट की ये फ़िल्म एक स्पाई थ्रिलर है. बर्लिन एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की कहानी है, जो खुफिया एजेंसियों की चालकी, करप्शन, और अपराध पर आधारित है.
मेकर्स 90 के दशक की शुरुआत में दिल्ली पर आधारित इस फ़िल्म को पर्दे पर लाने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं. फ़िल्म की कहानी एक मूक बाधिर जासूस के ईदगिर्द घूमती है.
टीम इस जादूई फिल्म को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित है. अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और मानव श्रीवास्तव द्वारा यिप्पी की याय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है.
ये भी देखें : Anushka Sharma की फिल्म Chakda Xpress का झलक आई सामने, झूलन गोस्वामी के रूप में दिखा एक्ट्रेस का दमदार अवतार