मशहूर म्यूजीशियन और ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने ऑडियो इंजीनियर और बिजनेसमैन रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) संग निकाह किया.
एआर रहमान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में न्यूली मैरिड कपल रहमान की दिवंगत मां की तस्वीर और परिवार के साथ पोज देते देखा जा सकता है.
एआर रहमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ईश्वर इस जोड़े को आशीर्वाद दें..आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद.' कपल की तस्वीर देख फैंस लेकर सेलेब्स तक कमेंट करके उनके बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें : Jayeshbhai Jordaar का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, देखिए जयेशभाई यानी रणवीर का 'जोरदार'अंदाज
खतीजा ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पिछले साल 29 दिसंबर को खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद संग अपनी सगाई का ऐलान किया था.