Jayeshbhai Jordaar Title Song: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. गाने में जयेशभाई यानी रणवीर का 'जोरदार' अंदाज नजर आ रहा है.
इस गाने में पूरी फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है, जिसमें रणवीर सिंह अपने अंदाज से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं.
फिल्म का टाइटल 'भाई तो एक दम जोरदार छे' है, जिसमें रणवीर सिंह किसी हैंडसम हंक वाले अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक सिंपल गुजराती लड़के की भूमिका में हैं.
गाने में रणवीर कभी अपनी पत्नी से रोमांस करने की कोशिश करते तो कभी अपने पिता से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. गाने को आवाज विशाल डडलानी और कीर्ति सगाथिया ने दी है.
ये भी देखें : Dhaakad का पहला गाना She is On Fire हुआ रिलीज, कंगना रनौत का दिखा बोल्ड अंदाज
कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दे को दिखाती ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.