अर्जुन कपुर(Arjun Kapoor) गुरुवार को 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with karan)के नए एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे. शो में अर्जुन अपनी कजिन सोनम कपूर के साथ नजर आए. शो के होस्ट करण ने अर्जुन से उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा और उनकी शादी के बारे में भी पूछा.
अर्जुन कपुर ने करण जौहर से कहा कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. अभी वह ईमानदारी से अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. आगे अर्जुन ने कहा, 'मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता था,लेकिन इस लॉकडाउन और कोविड के दो साल हो गए हैं. मैं वास्तविकता में रहने वाला इंसान हूं. मैं अभी और अधिक सेटल होना चाहता हूं.
साथ ही एपिसोड में अर्जुन ने बताया कि मलाइका ने उनकी दादी से मुलाकात की थी. यहां तक कि उन्होंने अपने परिवार से इस रिश्ते को लेकर बात करने में समय लेने की भी बात की.
अर्जुन और मलाइका ने कुछ साल पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. उन्हें अक्सर डेट्स, इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी शादी की अफवाहें सामने आती रहती हैं.
ये भी देखें : कॉमेडियन Raju Srivastava की हालत नाजुक, दिल्ली AIIMS में हैं वेंटिलेटर सपोर्ट पर