Raju Srivastava Health News : समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन-एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बताई जा रही है. वो दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ने के बाद नई दिल्ली के एम्स अस्पताल ले ले जाया गया था, जहां बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'वह गंभीर हैं और आईसीयू में वेंटिलेटर पर है.'
राजू के चचेरे भाई अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि राजू को एक्सरसाइज करते वक्त दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा कि 'वह अपनी रूटीन एक्सरसाइज कर रहे थे और जब वे ट्रेडमिल पर थे, तभी अचानक वे नीचे गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया.
राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक से एंटरटेंमेंट इन्डस्ट्री में एक्टिव हैं. साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीज़न में हिस्सा लेने के बाद उन्हें पहचान मिली.
राजु श्रीवास्तव 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और 'आमदानी अठानी खारचा रुपैया' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वह 'बिग बॉस' सीजन तीन के कंटेस्टेंट भी रहे हैं. राजू श्रीवास्तव फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
ये भी देखें : Mukesh Khanna की विवादित बयान पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने की FIR करने की मांग