एकता कपूर( Ekta Kapoor) की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स'( Triple X) सीजन 2 काफी समय से विवादों में है और अब बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
दरअसल, पिछले साल भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए बिहार की बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा था.
शंभू कुमार खुद भी सेना का हिस्सा रह चुके हैं. इसलिए उन्हें इन सीन्स ने काफी ठेस पंहुचाई है. शंभू ने कहा था कि एकता कपूर की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' के सीजन 2 में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के कैरेक्टर को गलत तरीके से दिखाया गया है, ये भारतीय सेना के जवानों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक है.
इस वेब सीरीज में एक भारतीय सैनिक की पत्नी को उनकी गैर-मौजूदगी में दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाते हुए दिखाया गया है. हालांकि एकता ने कहा था कि इस बारे में उन्हे जानकारी मिलते ही तुरंत ये सीन वेब सीरीज से हटवा दिया गया था और यह गलती से हुआ था.
एकता कपूर की ये वेब सीरीज साल 2020 के जून महीने में रिलीज की गई थी, जो रिलीज के बाद से ही विवादों में चल रही है. इस वेब सीरीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.
ये भी देखें: Code Name Tiranga: एक्शन से भरपूर ट्रेलर में देशभक्ति के साथ प्यार के रंग में रंगी दिखीं Parineeti Chopra